Ek Galti Song Lyrics in Hindi – Race 3 Salman Khan & Jacqueline Shivai Vyas
एक गलती लिरिक्स हिंदी में – रेस ३ फिल्म | सलमान खान शिवे व्यास
तेरा रास्ता देखती हैं आँखें
और तेरा ही इंतज़ार करें
अगर आ जाए तू सामने
तेरा ही दीदार करें ।
तेरी आँखों को मेरी आँखों ने,
छुपे से सब कुछ कहना है
तुझको सब अपना मानकर
तेरे दिल में ही बस रहना है,
रूठा है दिल टूटा तोह नहीं
टूटा भी हो झूठा तोह नहीं
मेरे दिल जो तुझसे प्यार है
तेरे दिल को मुझसे प्यार है ।
हां हो गयी गलती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे
मैं अपनी जान मानता हूँ ।
एक आखरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे अपनी शान मानता हूँ ।
जान मानता हूँ, हए।
हां, गलती करदी मैंने
पर दिया प्यार भी कितना मैंने,
मैं इंसान हूँ, ना भगवान् हूँ
गलती ही की है
किया ना गुनाह है मैंने,
झगड़ा है पहला इसे आखरी ना होने दूंगा
गलती भी मान ली मैं ऐसे ना जाने दूंगा,
सच ये नाराज़गी है मैंने तेरा दिल दुखाया
पर जानले इतना तू भी तेरे बिन मैं रह ना पाया,
यादों में तेरी आखें
आँखों में तेरी यादें
ढूंढें तेरा चेहरा दिन भर
फिर रात को तेरी यादें,
ये आँखें पागल हो गयी
इनको समझाऊँ कैसे
कितना है प्यार रानी ‘
कैसे बताऊँ, कैसे ?