CHIDI UDD KAA UDD LYRICS MEANING IN HINDI– यह एक नया गाना है जो की PARMISH VERMA ने गाया है, इसमें उन्ही ने अदाकारी भी की है । यह गाना उनके दोस्त लाडी चहल ने लिखा है दर्शक इस गीत को आये दिनी बोहत प्यार दे रहे हैं । यदि आप भी इस गाने का मतलब ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं तो नीचे तक पढ़ते रहिये और जानिये इसके लिरिक्स का पूरा मीनिंग।
गाने के कोरस के शब्द “चिड़ी उड काँ उड” बच्चों के एक खेल से लिए गए हैं, जिसको हिंदी में चिड़िया उड़ तोता उड़ के नाम सी भी खेलते हैं । पूरे गाने का मतलब हिंदी भाषा में जान ने के लिए आगे पढ़ें ।
CHIRRI / CHIDI UDD KAA UDD SONG LYRICS WITH HINDI MEANING
चिड़ी उड काँ उड
होर रब्बा वाट्स गुड,
चिड़िया उड़ कौवा उड़,
और रब्बा, क्या कुछ बढ़िया है ?
हो विश मंगा मैं रब्बा तैथों करके थोड़ी दलेरी जी,
हो रिच नू अज्ज्कल बाली रूह जी करदी मेरी, होये..
हे भगवन तुझसे थोड़ी दलेरी करके मुराद मांगता हूँ,
आजकल मेरा अमीर होने को बोहत दिल करता है,
बस सूट होण अरमानी दे, 20 -25 वर्साचे जी,
आ एलल वी, गुची वाले कपड़े घरे फाड़ा जान आपे जी,
ओ बिल गेट नाल ट्रम्प वी मित्रां कॉल आउंदा जांदा होवे
बीमर, बेंज़ा, बेंटले दे नाल
भरया पेया बारांदा होवे,
बस कपड़े हो अरमानी के और बीस पचीस वर्साचे के,
ये एलल वी और गुक्की वाले तोह मेरे घर में कपड़े देके जाएँ,
और बिल गेट्स तथा ट्रम्प के साथ भी मेरा आना जाना हो,
बीमर, बेंज और बेंटले जैसी लक्ज़री गाड़ियों से मेरा बरामदा भरा हो,
ते 6×6 दा पिकका
100 एकर विच लुधिआने दे
ते 300 विच अमरीका,
और 6 बाई 6 का पिक-उप ट्रक
100 एकर ज़मीन लुधिअना में
और 300 एकर अमरीका में,
इक रावण दी लंका नालो
वड्डा महल वी सोने दा,
तेरे सर ते ऐश करा मैं
की ऐ फ़ायदा रोने दा,
एक रावण की लंका से बड़ा सोने का महल
तेरे सर पे ऐश करूँ मैं
फाइदा क्या है रोने का,
चिड़ी उड काँ उड
होर रब्बा वाट्स गुड।
चिड़िया उड़ कौवा उड़,
और रब्बा, क्या कुछ अच्छा है भला?
हो चिट्टी लेम्बोर्गिनी दे विच
पा 21 इंच तू रिम भेजदे,
हो फिट होजा मैं बैठा बैठा
मेरी ठान किसे न जिम भेजदे,
सफ़ेद लेम्बोर्गिनी में 21 वाले टायर रिम डालके भेजदो
मैं बैठा-बैठा फिट हो जाऊं
मेरी जगह किसी और को जिम भेजदो,
मेरे खान नू पीजे खुल्ले,
घर दे विच इक डोमिनो,
जे हथ पैंदा ओवेर्सी तां
वेगास विच कैसिनो |
मेरे खाने के लिए ढेरों पीजे
घर में एक डोमिनोस,
अगर ओवरसी तक पोहंच है तोह
वेगास में एक कसीनो,
हो वंडर वुमन तो वी सोहनी
मित्रां दे नाल बीबा होवे,
विच मिआमी झील कोल
इक गोल्फ वाला टिब्बा होवे,
वंडर वुमन से भी सुन्दर
यारों के साथ एक लड़की हो,
मिआमी में झील के पास
एक गोल्फ का क्लब हो,
जिड्डा होवे किड्ढा होवे,
खेड-खेड ना रज्जा मैं
आह दुनिया ते जो हेटर मेरे
बॉल चुक्कन नू रख़ा मैं ।
जैसा हो तैसा हो
खेल खेल कर मेरा जी ना भरे
ये दुनिया पर जो मेरे हेटर है
इन्हे बाल उठाने के लिए रखूं मैं
चिड़ी उड काँ उड
होर रब्बा वाट्स गुड ।
मस्ती दे विच कमला होक 2 रोलेक्सां लावां मैं,
ओ रंग बेरंगियां गड्डियां दे नाल मैचिंग लेरहे पावां मैं,
ते सब नू यह समझावां मैं,
के गेट मेरे नाल पिटबुल बन्ने
पूछ हलाउंदे यारां नू,
मस्ती मैं पागल होकर मैं 2 रोलेक्स घड़ियाँ लगाऊं,
रंग बिरंगी गाड़ियों के साथ मैचिंग कपड़े पहनू मैं,
और सब को ये समझाऊं मैं
के गेट मेरे पर पिटबुल बांधे हुवे है जो मुझे पूछ हिलाते हैं,
ओह लाडी आगे की आ ?
व्ड्डन फेक नियुसां वाले जाली पतरकारां नू,
अरे लाडी आगे क्या है?
जी की काटें गलत खबर फैलाने वाले पतरकारों को
हो फसल फूके न किसे जट्ट दी,
मूड कदे ना सैड होवे,
ओह छोटी जी इक होर विश
मोटर ते हेलीपैड होवे,
कभी किसी किसान की फसल ना जले,
मूड कभी भी सैड ना हो,
छोटी सी एक और विश
खेतों में पानी वाली मोटर के पास एक हेलीपैड हो
ऍम वी ओये, पैंदी ऐ फिर धक् चैंपियन?
ऍम वी भाई, अच्छा कर रहा हूँ ना मैं मेरे चैंपियन?