Dil Mein Ho Tum Aankhon Mein Tum Song Lyrics in Hindi | Cheat India
चल दिया दिल तेरे पीछे-पीछे,
देखता मैं रह गया,
कुछ तो है तेरे-मेरे दर्मियाँ,
जो अनकहा सा रह गया ।
मैं जो कभी कह ना सका,
आज कहता हूँ पहली दफा, हाँ,
दिल में हो तुम, आँखों में हो तुम,
पहली नज़र से ही यारा ।
ओ, ये इश्क़ की है साज़िशें,
लो आ मिले हम दोबारा।
दिल में हो तुम, आँखों में हो तुम,
पहली नज़र से ही यारा ।
सरफिरा सा मैं मुसाफिर,
पारों कहीं ठहरें ना मेरे,
फिर मेरी आवारगी को, आने लगे खाब तेरे ।
ये प्यार भी क्या क़ैद है,
कोई होना ना चाहे रिहा,
दिल में हो तुम, आँखों में हो तुम,
पहली नज़र से ही यारा ।