Khatar Patar (खटर पटर) गाने के lyrics Papon दुवारा नामक गायक दुवारा गाये गए हैं । यह गाना Anushka Sharma Varun Dhawan की नयी फिल्म Sui Dhaaga – Made in India से है । संगीत Anu Malik ने तैयार किया है और इसके बोल Varun Grover की कलम से निकले हैं | पूरे गाने "KHATAR PATAR" के लिरिक्स हिंदी भाषा में इस page पर पढ़ें ।
Khatar Patar Lyrics in Hindi – Sui Dhaaga Movie
खटर पटर ज़िन्दगी ने राग है सुनाया
बटन खुले काज से तो बक्सवा लगाया
खटर पटर ज़िन्दगी ने राग है सुनाया
बटन खुले काज से तो बक्सवा लगाया
किस्मत फटी चादर तो हम बने
(सुई धागा, सुई धागा
सुई सीधी खड़ी, नाचे धागा) x 2
खटर पटर ज़िन्दगी ने राग है सुनाया
बटन खुले काज से तो बक्सवा लगाया
किस्मत फटी चादर तो हम बने
सुई धागा, सुई धागा
सुई सीधी खड़ी, नाचे धागा..
बर्बाद दिन ने जो फेंकी यहाँ
हमने वो कतरन उठाई है
खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर
कतरन का पोला सा तकिया बना
उसपे ही नींदें चढ़ाई है
खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर
जिनते शटर हमपे गिरते गए
उतने चतुर हम भी बनते गए
होक तू बांका, छोटा सा टांका
दुनिया के मुंह पे लगा..
हाँ किलो के भाव हमने हौसला है पाया
रात लम्बी नापने को इंच-टेप लाया
गह्लास हुई तंग तो हम बने
सुई धागा, सुई धागा
सुई सीधी खड़ी, नाचे धागा
बातों को कड़वी ना दिल पे लिया
धक्का मिला तो नमस्ते दिया
खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर
रेशम की या साड़ी सूती की हो
सबको तसल्ली से पिको किया
खटर पटर, खटर पटर
खटर पटर, खटर पटर
सपने जो रखे हैं संभाल के
गीले ना हो जाएँ तिरपाल में
दुनिया के नाटक को
आँखों के फाटक से
चलता तू कर दे ज़रा
आत्मा को एक एक पुर्जे में मिलाया
देख लो मशीन को भी आदमी बनाया
जेबें जो उधड़ी हैं तो हम बने
सुई धागा, सुई धागा
सुई सीधी खड़ी, नाचे धागा
खटर पटर ज़िन्दगी ने राग है सुनाया
बटन खुले काज से तो बक्सवा लगाया
किस्मत फटी चादर तो हम बने
(सुई धागा, सुई धागा
सुई सीधी खड़ी, नाचे धागा) x 2
गाने का नाम | खटर पटर |
फिल्म का नाम | सुई धागा (2018) |
गीतकार | वरुण ग्रोवर |
गायक | पापोन |
संगीतकार | अनु मलिक |
अभिनेता | अनुष्का शर्मा, वरुण धवन |