Main Dekhu Teri Photo Song lyrics in Hindi (मैं देखूं तेरी फोटो) from Luka Chuppi Hindi movie is a just released recreated song from Punjabi song “Main Dekha Teri Photo.” Checkout “Photo lyrics” in Hindi language (fonts.)
LUKA CHUPPI – PHOTO SONG LYRICS IN HINDI
मैं देखूं तेरी फोटो,
सौ-सौ बार कुड़े -X2,
के उठदे तूफ़ान सीने विच
सौ-सौ बार कुड़े X2,
तू सपने में आ ही जाती है,
तू नींद चुरा ही जाती है X2,
तू मिल इक बार कुड़े,
मैं देखूं तेरी फोटो,
सौ-सौ बार कुड़े -X2,
दीवाना तूने कर दिया,
ऐसे तेरे बिन रह ना सकूँ
दिल की बातें तुझे आकर मैं
कह ना सकूँ -X2,
मेरी GOOD MORNING तू है,
मेरी GOOD NIGHT भी तू,
ये दुनिया WRONG लगे,
मेरे लिए RIGHT भी तू.
तू बन मेरी जान कुड़े,
दीवाना निर्माण कुड़े,
तू कर एहसान कुड़े ।
मैं देखूं तेरी फोटो,
सौ-सौ बार कुड़े -X2,
के उठदे तूफ़ान सीने विच
सौ-सौ बार कुड़े X2 ।