Phir Mulaqat Lyrics in Hindi – गीत Cheat India बॉलीवुड मूवी से है जिसमें इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी जैसे सितारे हैं। इस गाने को जुबीन नौटियाल ने गाया है, जिसे कुणाल रंगोन (सॉन्गस्टर) ने कंपोज़ किया है। कुणाल वर्मा ने Phir Mulaqat Hogi song के हिंदी में लिखा है।
CHEAT INDIA | PHIR MULAQAT LYRICS IN HINDI
तो क्या हुआ जुदा हुए,
मगर है खुशी मिले तो थे,
तो क्या हुआ मुड़े रास्ते,
कुछ दूर संग चले तो थे,
दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पे,
जो बाकी है वो बात होगी कभी,
चलो आज चलते हैं हम..
फिर मुलाकात होगी कभी, फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम, फिर मुलाकात होगी कभी ।
दुखाऊँ मैं दिल जाते जाते तेरा
मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं
छुपा लूँगा मैं हंस के आंसू मेरे
ये तेरी खुशी से तो ज्यादा नहीं ।
जो बिछड़े नहीं तो फिर क्या मज़ा
जरूरी है रहनी भी थोड़ी कमी
नहीं होगा कुछ भी खत्म
फिर मुलाकात होगी कभी,
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम,
फिर मुलाकात होगी कभी ।
सितारों की इस भीड़ को गौर से,
इक आखरी बार फिर देख लो,
ये जो दो अलग से हैं बैठे हुवे,
ये तुम हो ये मैं हूँ, यही मान लो ।
ये दिन में नहीं नज़र आएंगे,
मगर कल को जब रात होगी कभी,
जो ये रौशनी होगी कम ।
फिर मुलाकात होगी कभी, फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम, फिर मुलाकात होगी कभी ।