FInd out the meaning of ‘Laare Song Lyrics’ in Hindi. This beautiful anthem has been voiced by Maninder Buttar and the following are its Hindi lyrics. Sargun Mehta is the actress starred in the music video.
[wps_button style=”bordered” url=”//lyricsraag.com/maninder-buttar-laare-translation-sargun-mehta/” target=”self” background=”#7c7c7c” color=”#FFFFFF” size=”13″ icon=”language” wide=”yes” position=”left” radius=”0″ text_shadow=”0px 0px 0px #000″ rel=”nofollow” title=”Find out meaning of this song.” id=”English-translation”]English Translation[/wps_button]
LAARE LYRICS IN HINDI | MANINDER BUTTAR SONG
मैं सब कुझ छड्ड दिता तेरे करके,
मैंने अपना सब कुछ तुम्हारी खातिर छोड़ दिया है।
तेरे उत्तों सब कुझ वारी बैठी हाँ,
तुम्हारी खातिर मैंने सब त्याग दिया है।
तैनू पता तां है पर फ़िक्र नहीं,
तेरे लई मैं यारा वे कवारी बैठी हाँ,
तुम जानते हो मगर ज़रा भी चिंतिंत नहीं हो कि मैं तुम्हारे लिए ही अबतक कुंवारी बैठी हूँ।
यारी तेरी वे यारी, जिस्म तक ऐ सारी दी सारी यारी (x2),
तुम्हारा प्यार सिर्फ मेरे जिस्म तक ही सीमित है।
वे धक्का होना मेरे नाल,
मुझे पता है आखिर में मेरे साथ अन्याय (या धोखा) ही होगा।
मैनु पता बस लारे आ,
वे तू वियाह नी करौणा मेरे नाल (x2),
मुझे पता है के ये सब तुम्हारे बहाने हैं, तुम्हें मेरे साथ शादी करने में कोई रूचि नहीं है।अखियां ‘च सुरमा मैं पौणा छडता,
जगदे ही रहिये, है सौणा छडता (x2),
अभी तो मैंने आँखों में काजल लगाना भी छोड़ दिया है। मैं जागी ही रहती हूँ, सोना भी छोड़ दिया है।
तेरे पिशे छडते मैं घरदे मेरे,
तेरे पिछे हसना हसौणा छडता,
तुम्हारी खातिर मैंने अपने घर वाले छोड़ दिए, हसना हसाना छोड़ दिया।
क्यों रौले पौना मेरे नाल,
फिर भी क्यों मुझ पर चिल्लाते हो?
मैनू पता बस लारे आ,
वे तू वियाह नी करौणा मेरे नाल (x2),
मुझे पता है कि ये सब तुम्हारे बहाने हैं, तुम्हें मेरे साथ शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
ना किसे जोगा छडे ऐतबार ना करेयो,
कदे किसी शायर नूँ प्यार ना करेयो,
ये किसी काम का ना छोड़ते हैं, कभी भी किसी शायर से प्यार ना करना।
शायरी-वायरी सुन दिल वार ना करेयो,
किसे जोगा छडे ऐतबार ना करेयो,
उसकी कारगर शायरी सुन कर अपना दिल मत खो बैठना,
ये किसी काम का ना छोड़ते ऐतबार मत करना,
‘जानी’ नाल लाइयाँ ते पता लग्गेया,
कदे किसे शायर नाल प्यार ना करियो,
‘जानी’ संग प्यार किया तो पता चला कि कभी किसी शायर के साथ प्यार नहीं करना चाहिए।
हो मेरा होया बुरा हाल,
उसी की वजह से मेरा इतना बुरा हाल हुआ है।
मैनु पता बस लारे आ,
वे तू वियाह नी करौणा मेरे नाल (x2),
मैं जानती हूँ कि तुम हमेशा बहाने बनाते रहते हो, मगर कभी मेरे साथ विवाह नहीं करोगे।