Pal Song Lyrics in Hindi – Arijit Singh | Jalebi

The brand new Hindi song Pal with its lyrics in Hindi language. Pal गीत Arijit Singh और Shreya Ghoshal दुवारा गाया गया है। यह गीत नवीनतम बॉलीवुड फिल्म "Jalebi" से है। Varun Mitra और Rhea Chakraborty संगीत वीडियो गीत में शामिल अभिनेता हैं। यहां आप गाने की वीडियो के साथ उसके lyrics भी पढ़ सकते हैं

पल, एक पल में ही थम सा गया,
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहां जाए तू
दाएं मैं तेरे, बाएं तू,
हूँ रुत मैं हवाएं तू, साथिया।

हसून मैं जब गाये तू,
रोऊँ मैं मुरझाये तू
भीगूँ मैं बरसाए तू, साथिया ।

साया मेरा है
तेरी शकल,
हाल है ऐसा कुझ आजकल
सुबह मैं हूँ तू धूप है
मैं आईना हूँ तू रूप है
ये तेरा साथ खूब है, हमसफ़र ।

तू इश्क़ के सारे रंग दे गया,
थी खींच के अपने संग ले गया,
कहीं भी खो जाएं चल
जहां ये रुक जाए पल
कभी ना फिर आये कल, साथिया ।

हसून मैं जब गाये तू,
रोऊँ मैं मुरझाये तू
भीगूँ मैं बरसाए तू, साथिया ।

[डाइलॉगे]
उनसे मोहब्बार कमाल की होती है
जिनका मिलना मुक्कदर में ही नहीं होता।