पोस्टर लगवा दो बाजार में गाना सुनंदा शर्मा और मीका सिंह ने नयी बॉलीवुड फिल्म लुका छिप्पी के लिए गाय है । इस गीत के नए बोल White Noise Studios ने लिखे हैं, उन्ही ने इसका मनोरंजन से भरा संगीत भी तैयार किया है ।
Poster Lagwa Do असली गीत अक्षय कुमार की फिल्म “अफलातून” से है जिसका संगीत दुबारा तैयार किया गया है, T -seires के दुवारा ।
Poster Lagwado Bazar Mein Lyrics in Hindi | Luka Chippi
हो ये खबर छपवा दो अखबार में,
पोस्टर लगवा दो बाजार में
हो.. ये खबर छपवा दो अखबार में पोस्टर लगवा दो बाजार में
हाँ एक लड़का, एक लड़की
एक लड़का, एक लड़की एक लड़का, लड़की लड़का…
हो दोनों पागल हो गए प्यार में
आ यें..
ढूढने को प्यार मैं घुमा हूँ गली गली,
तू जो मिलगयी तो दिल को मिल गयी तसल्ली,
आयें.. ढूढने को प्यार मैं घुमा हूँ गली गली
हाय.. तू जो मिलगयी तो दिल को मिल गयी तसल्ली
हाय.. अब जो मिले है हम तुम आ होजायें खल्ली बल्ली
ये ना हो फँस जाएँ ये ना हो फँस जाएँ
ये ना हो ना हो ना हो ना हो फँस जाएँ, जाएँ जाएँ…
जाएँ दोनों इस संसार में
आ यें..
अखबार हुआ पुराना बेबी ऑनलाइन देदो न्यूज़,
मैं तेरी महबूबा और तू है मेरा मुईस,
लेले क्रेडिट कार्ड तू मेरी,
आज ही कर ले चूज,
शादी डेस्टिनेशन वाले हनीमून ऑन क्रूस
आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे
हर जुबान पर छोरी
सबको मालूम पड़ गया तो क्या बेबी I’m not sorry
तेरे मम्मी को नहीं टेंशन
तेरे पापा का मैं पेंशन
तू लेले ना attention छोरी तू पागल क्यूँ होरी येह
आ यें
हो ये खबर छपवा दो अखबार में
पोस्टर लगवा दो बाजार में हो..
ये खबर छपवा दो अखबार में
अरे पोस्टर लगवा दो बाजार में
हाँ एक लड़का, एक लड़की एक लड़का,
एक लड़की एक लड़का, लड़की लड़का, लड़की लड़का, लड़की……
हो दोनों पागल हो गए प्यार में