SELFISH LYRICS IN HINDI – Race 3 Movie
आओ जी मेरा हाथ थामो जी
मेरे संग संग चलो
और वहाँ बैठो ना..
और थोड़ा वहाँ तसल्ली से
अपने ख़यालात को शेयर करो ना
(इक बार बेबी सेल्फिश होके
अपने लिए जिओ ना) x 4
ये ना कभी मन में लाना
के हम आपको गुमराह कर रहे हैं
हम जानते हैं
हम आपके लिए कोई भी नहीं
आपने इतना, इतना किया है
है की अब बस आप ही हकदार हो
www.hinditracks.in
बेबी सेल्फिश होने के लिए सो
(इक बार बेबी सेल्फिश होके
अपने लिए जिओ ना) x 2
चेहरे पे आपके मुश्कान है
फिर आँखों में क्यों है नमी
खुश तो बहुत हैं
फिर भी न जाने क्यों
थोड़ी सी है कमी
आओ ना जो भी बाकी कमी है
उसको मिटा दे इक बार ही
ऐतबार कर हमेशा
हमेशा के लिए, सो
(इक बार बेबी सेल्फिश होके
अपने लिए जिओ ना) x 3