BHULA DIYA SONG LYRICS IN HINDI
तेरी आँखों की गहरायी में,
समा गए हैं हज़ारों ग़म,
जो इनमें मिला है सुकून मुझे
कहीं नहीं है खुदा कसम ।
तेरी निगाहों ने जाना मुझको
नसीब मेरा दिखा दिया
हर एक मंज़िल से मेरी मुझको
बस एक लम्हे में मिला दिया ।
हो मैंने इश्क़ की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से,
मैंने खुद को भुला दिया, भुला दिया -X2
सांसें ना चलें तेरे बिना,
ऐसे लगे जैसे के
सारा जहां थम गया
शामें ना ढलें तेरे बिना
सुबह ना हो ऐसे के मौसम तू ही बन गया ।
तेरी पनाहों ने मुझको तोह
इन एहसासों में डूबा दिया
तेरी इबादतों ने मुझको
सजदों के काबिल बना दिया
हो मैंने इश्क़ की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से,
मैंने खुद को भुला दिया, भुला दिया -X2